सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में पालना कार्यकर्ता और सहायिका हेतु 29 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले के नगरीय निकाय सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में पालना केंद्र के संचालन के लिए पालना कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु आवेदन संबंधित परियोजना अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ या बिलाईगढ़ में 29 जनवरी 2025 तक रजिस्टर्ड डॉक या स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा। इन पदों हेतु शैक्षणिक आर्हता तथा नियुक्ति प्रक्रिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के समान होंगी। पालना केन्द्र कार्यकर्ता को रू. 5500 प्रतिमाह मानदेय तथा सहायिका को रू. 3000 प्रतिमाह मानदेय प्राप्त होगा। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना-सारंगढ़ या बिलाईगढ़ से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। पालना कार्यकर्ता के लिए योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण और पालना सहायिका के लिए योग्यता आठवी उत्तीर्ण निर्धारित है। इसी प्रकार आवेदिका को संबंधित वार्ड या नगरीय निकाय का निवासी होना चाहिए। नगरीय निकाय के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो, निवास प्रमाण पत्र में वार्ड के निवासी के लिए पार्षद या पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए। आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज, 12वी, 8वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित होना चाहिए।
सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में पालना केंद्र खोलने की मिली स्वीकृति
नगरपालिका क्षेत्र सारंगढ़ के वार्ड 03 में और नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड 2 में पालना केन्द्र खोलने की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। इस केंद्र में कामकाजी महिलाओं के 6 वर्ष तक के बच्चे रखे जायेंगे एवं संचालन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा, जिसे निकट के आंगनबाड़ी केन्द्र से सम्बद्ध करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र की भी सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी।